मुंबई : रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अपने एक एक्शन की वजह से सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ रहा है.दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो लॉकडाउन के दौरान साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. जिस जगह वो साइकिल चलाते नजर आए, वो इस्लामाबाद का रेड जोन है.शोएब पहले खुद लोगों को नसीहत देते आए हैं कि Covid-19 के खतरे को देखते हुए घरों में ही रहें. लेकिन, अब शोएब खुद घर के बाहर बिना किसी मास्क और किसी अन्य प्रोटेक्टिव गियर, हेलमेट के सड़क पर साइकिल दौड़ाते नजर आए तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर आड़े हाथों लिया.जिस इलाके में वो साइकिल चलाते नजर आए वो एवान-ए-सदर है. यहां राष्ट्रपति आवास, पीएम हाउस, सुप्रीम कोर्ट, पीएम सचिवालय, नेशनल एसेम्बली, सीनेट, विदेश विभाग और डिप्लोमेटिक एनक्लेव मौजूद है.शोएब की इस हरकत से नाराज एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा, शोएब भाई, आप लोगों को घरों में रहने की हिमायत के साथ नसीहत देते रहे हैं और खुद मेन रोड पर साइकिल चला रहे हैं.’