ब्लड डोनेट करने की अपील पर ट्रोल हुए अजय देवगन

UMESH NIGAM

मुंबई   :    कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर देश दवा ढूंढ़ने में लगा है. इस महामारी से बचने के लिए वैज्ञानिक और डॉक्टर्स वैक्सीन की खोज कर रहे हैं. हालांकि कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई लोग ठीक भी हो गए हैं. इन लोगों से बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने ब्लड डोनेट करने की अपील की थी.दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों के खून में कोरोना से लड़ने की क्षमता काफी बढ़ जाती है. उनके खून से दूसरे कोरोना मरीज के ठीक होने के आसार हैं. यही वजह है कि अजय देवगन ने भी उन कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की थी. लेकिन लगता है उनका यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया. जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग नेगेट‍िव कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.  अजय ने ट्वीट किया था- ‘अगर आप COVID-19 से ठीक हो चुके हैं तो आप एक कोरोना वॉरियर हैं. हमें ऐसे वॉरियर्स की एक सेना चाहिए जो इस अदृश्य दुश्मन से लड़ सके. आपके खून में अब एक तरह का बुलेट है जो वायरस को मार सकता है. प्लीज ब्लड डोनेट करें, खासकर गंभीर रूप से बीमार लोगों को ताकि वे जल्द ठीक हो सकें.’ उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘ये सरकार ने अनुमति दी है या फिर आपका खुद का रिसर्च है.’. एक और यूजर ने लिखा- ‘ये कैसे हो सकता है? क्या यह एक एंटीडॉट है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सर मुझे नहीं लगता कि हम लोग जो कोरोना से ठीक हो गए हैं, उन्हें ब्लड डोनेट करना चाहिए. कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स का खून ही काफी नहीं है बल्क‍ि सही इलाज भी जरूरी है और यह अभी तक साबित नहीं हुआ है. साउथ कोरिया में भी कोरोना के रिएक्ट‍िवेशन के रिपोर्ट्स हैं. इसलिए हमें पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए.’