भोपाल में संक्रमण की दर में एकाएक तेजी, 78 नए मरीज मिले में

UMESH NIGAM

भोपाल    :     राजधानी में  78 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया, 22 मार्च को पहला मरीज  मिलने के बाद से यह एक दिन में नए केस मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है।  नए संक्रमितों में 108 इमर्जेंसी कॉल सेंटर के 12 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 20 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, कुछ दिन शांत रहने के बाद जहांगीराबाद में फिर से 23 नए मरीज मिले। यहां अब कुल 401 मरीज हैं, जबकि शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131 हो गया है।  उधर, काॅल सेंटर के कर्मचारियाें की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने इंदौर से लौटे एचआर हेड पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि एचआर हेड  25 मई काे इंदाैर से लाैटे थे, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्होंने ज्वाइन किया था।