PAK आतंकियों के संपर्क में चीनी सेना

UMESH NIGAM

नई दिल्ली    :     लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव का फायदा पाकिस्तान उठाने की कोशिश कर रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नॉर्थ लद्दाख में अपनी तैनाती बढ़ा दी है. इसके साथ ही चीनी आर्मी आतंकी संगठन अल बद्र से बात कर रहा है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के दो डिविजन को गिलगित-बालटिस्तान इलाके में तैनात किया है. पाकिस्तान की ओर से करीब 20 हजार अतिरिक्त सैनिकों की नॉर्थ लद्दाख में तैनाती की गई है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान दो फ्रंट वार का अवसर देख रहा है.वहीं, चीनी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए आतंकी संगठन अल बद्र से बात की है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चीन के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और यहां तक बैट ऑपरेशन को अंजाम देने का प्लान बना रही है. सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में मौजूद 100 आतंकियों की मदद ली जा सकती है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और हाल में 120 से अधिक आतंकी मार गिराए गए हैं. इसमें से अधिकतर लोकल थे. मारे गए आतंकियों में कुछ ही विदेशी आतंकी थे. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से पाकिस्तान खौफ में है और नए हथकंडे अपना रहा है. सूत्रों का कहना है कि दो फ्रंट वार की स्थिति में पाकिस्तान ने कश्मीर में मौजूद आतंकियों से सुरक्षाबलों पर हमले कराने का प्लान बनाया है. इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.