मप्र की सरकार UNO की मदद से प्रदेश का टूरिज्म बढ़ाएगी

UMESH NIGAM

BHOPAL -मप्र की सरकार ने यूनाइटेड नेशन आर्गनाइजेशन संयुक्त राष्ट्र संगठन की मदद से अपना टूरिज्म बढ़ाने की योजना तैयार की हैं … संयुक्त राष्ट्र संगठन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है … जिसे वर्ष 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के परिणामों को देखने के बाद स्थापित किया गया था … सहयोग, अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शान्ति के लिए यह संगठन काम करता हैं … राज्य सरकार देशी और विदेशी सोलो एवं ग्रुप वूमेन ट्रैवलर को मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है … इसके लिए सभी पर्यटन स्थलों पर ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है … जिसमें महिलाएं बेखौफ होकर सैर-सपाटा कर सकें … योजना में यूएनओ की महिला विंग को-पार्टनर बनाया गया है …. दरअसल महिलाएं ऐसे पर्यटन स्थल पर जाना पसंद करती हैं … जो घूमने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो … मप्र पर्यटन बोर्ड स्थानीय महिलाओं को योजना से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है … इन महिलाओं को महिला पर्यटकों की सुरक्षा, टूरिस्ट गाइड, टैक्सी ड्राइवर, होम स्टे सहित कुछ और कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है … मप्र टूरिज्म बोर्ड की इस योजना से न केवल स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा … बल्कि पर्यटकों को भी सुविधा और सुरक्षा मिल सकेगी … इस योजना को केंद्र सरकार के निर्भया फंड से साकार किया जा रहा है … केंद्र सरकार ने इस फंड से … इस योजना के वास्ते 30 करोड़ की राशि जारी भी कर दी है … इन टूरिस्ट प्लेसों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी … खासतौर पर उन महिला पुलिसकर्मियों की पदस्थापना होगी … जिन्हें अंग्रेजी समझना और बोलना आता है … अगले तीन साल की अवधि में ये सभी टूरिस्ट प्लेस योजना के अनूरुप तैयार कर लिए जाएंगे …

– मप्र की सरकार UNO की मदद से प्रदेश का टूरिज्म बढ़ाएगी
– UNO की महिला विंग बनाई गई मप्र की को-पार्टनर
– देशी-विदेशी सोलो एंड ग्रुप वूमेन ट्रैवलर को आकर्षित करने का प्रयास
– मप्र के 50 टूरिज्म प्लेसों पर टैक्सी ड्राइवर, टूरिस्ट गाइड, होटल, पुलिस और होम स्टे के कर्मचारी केवल महिलाएं रहेंगी
– टूरिस्ट प्लेस पर इस तरह की सुविधा लागू करने वाला मप्र देश का पहला राज्य
– मप्र सरकार निर्भया फंड से टूरिस्ट प्लेस में मुहैया करवाएगा ये सभी सुविधाएं