सड़कों के पैचवर्क की हर रोज की जाएगी मॉनीटरिंग

UMEH NIGAM

BHOPAL – पंचायत चुनाव में सड़कों के गड्ढे बड़ा मुद्दा न बने इसलिए सड़कों का पैचवर्क करवाने मामले में सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है … लोक निर्माण विभाग सड़कों के पैच रिपेयर की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करेगा … इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने अपने साफ्टवेयर में अलग से पैच रिपेयर मॉड्यूल तैयार करवाया है … सड़कों के पैच रिपेयर के लिए विभाग ने टारगेट भी फिक्स किया है … इस मॉड्यूल में सड़कों के पैच रिपेयर के प्रतिदिन कराएं गए कामों की जानकारी को फीड करना होगा … जिससे मुख्यालय स्तर पर सड़कों के पैच रिपेयर के कामों की रोजाना मॉनीटरिंग की जाएगी … इसके अलावा परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्टेट्स रिपोर्ट के लिए भी विभाग के साफ्टवेयर में अलग से एक और मॉड्यूल बनाया गया है … परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़कों की स्टेट्स रिपोर्ट को अपडेट करने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को सौंपी है … इधर लोक निर्माण विभाग ने प्रदेशभर में कराएं जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने और गुणवत्तापूर्वक समय सीमा पूरा करवाने आला अफसरों का दौरा प्रोग्राम तय कर दिया है … चीफ इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को विभाग के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने अब हर महीने कम से कम 8 दिन तक दौरा करना होगा … दरअसल पिछले कई महीनों से निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए अफसरों के द्वारा आवश्यक दौरे नहीं किए जा रहे थे … इसलिए विभाग को निर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए आला अफसरों के निरीक्षण करने दिन तय करने की जरूरत महसूस हुई … चीफ इंजीनियरों और सुपरिटेंडेंट इंजीनियरों की तरह एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को निर्माण कार्यों के निरीक्षण करने के लिए भी विभाग के प्रमुख अभियंता ने दिन तय कर दिए … अब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को अपने कार्य क्षेत्र में हर महीने कम से कम 12 दिन निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने दौरा करना पड़ेगा … पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को हिदायत दी है कि प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को यदि कोई आपात स्थिति नहीं है तो मुख्यालय पर नहीं रहेंगे … एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को हर हाल में दौरा करना होगा … विकास से जुड़े निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे हो सके … इसलिए एक से पांच करोड़ तक की लागत निर्माण कार्यों की समीक्षा सुपरिटेंडेंट इंजीनियर करेंगे … जबकि 5 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा चीफ इंजीनियर को करना होगी …

– सड़कों के पैचवर्क की हर रोज की जाएगी मॉनीटरिंग
– PWD ने सड़कों के पैचवर्क की मॉनीटरिंग करने साफ्टवेयर में बनाया पैच रिपेयर मॉड्यूल
– सड़कों के पैच रिपेयर के PWD ने फिक्स किए टारगेट
– PWD ने निर्माण कार्यों पर नजर रखने इंजीनियरों के दौरे करने का शेड्यूल तय कर दिया
– चीफ इंजीनियर और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को अब हर महीने कम से कम 8 दिन दौरा करना होगा
– एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को अब हर महीने कम से कम 12 दिन दौरा करना होगा
– एक्जीक्यूटिव इंजीनियर आपात स्थिति को छोड़कर बुधवार और शुक्रवार को मुख्यालय पर नहीं रहेंगे