केन-बेतवा लिंक परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR तैयार

UMESH NIGAM

BHOPAL -केन-बेतवा लिंक परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर बन चुकी हैं … उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही इस परियोजना की डीपीआर को केंद्र सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी … केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने डीपीआर मंजूरी के लिए केबिनेट सेक्रेटरी को भेज दी है … इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार 90 फ़ीसदी राशि खर्च करेगी … जबकि बाकी 10 फ़ीसदी राशि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार को खर्च करना होगी … इस परियोजना से उप्र के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में बांदा, झांसी, महोबा,ललितपुर और हमीरपुर जिलों के 2.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा … साथ ही इस परियोजना से उप्र के इन क्षेत्रों की करीब 21 लाख आबादी को 67 मिलियन क्यूबिक मीटर पीने योग्य पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा … इधर मप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र के 9 जिलों के गांव की 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाएगा … नदी जोड़ो अभियान के तहत मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद में केन नदी पर बांध का निर्माण किया जाएगा … केन नदी से बेतवा नदी को जोड़ने के लिए करीब 221 किलोमीटर की लिंक चैनल निकाली जाएगी … जिससे होकर पानी बेतवा नदी तक पहुंचेगा … साथ ही इस बांध पर बिजली उत्पादन करने की योजना पर म.प्र. सरकार काम कर रही है … केन-बेतवा लिंक परियोजना में चार बांध बनाए जाएंगे … छतरपुर जिले के ढोढन में केन नदी पर एक बांध के अलावा … तीन और बांध भी मध्यप्रदेश के रायसेन और विदिशा में बेतवा नदी पर बनेंगे … केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा व 2,031 मीटर लंबे और 19,633 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षमता वाले …इस ढोढऩ बांध में 2,584 एमसीएम पानी भंडारण कि क्षमता होगी … 2,613.19 करोड़ कि लागत वाले इस बांध से दो बिजली घर बनेंगे … जिससे 36 मेगावॉट बिजली तैयार होगी … इस बिजली घर पर 341.55 करोड़ की राशि खर्च होगी … केन-बेतवा लिंक परियोजना को वर्ष 2005 में मंजूरी मिली थी … तभी से इस योजना से मिलने वाले पानी को लेकर मप्र और उप्र के बीच विवाद चल रहा था … वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्यस्थता के बाद विवाद सुलझा … और मप्र की सरकार यूपी को 750 एमसीएम पानी देने पर राजी हुई थी …
ग्राफिक्स
– केन-बेतवा लिंक परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट DPR तैयार
– केन-बेतवा लिंक परियोजना की DPR को केबिनेट की मंजूरी का इंतजार
– केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने DPR मंजूरी के लिए केबिनेट सेक्रेटरी को भेज दी
– केन-बेतवा लिंक परियोजना में केंद्र सरकार लागत की 90 फ़ीसदी राशि खर्च करेगी
– केन-बेतवा लिंक परियोजना की लागत की 10 फ़ीसदी राशि उप्र और मप्र सरकार को खर्च करना है
– लिंक परियोजना से उप्र के बांदा, झांसी, महोबा,ललितपुर और हमीरपुर जिलों पहुंचेगा पानी
– उप्र के 2.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा
– केन-बेतवा लिंक परियोजना से मप्र के 9 जिलों की 8.11 लाख हेक्टेयर जमीन पर होगी सिंचाई
– केन-बेतवा लिंक परियोजना के बांध से दो बिजली घर भी बनेंगे
– केन-बेतवा लिंक परियोजना से 36 मेगावॉट बिजली भी तैयार होगी