बिजली कंपनियों को लाईन लॉस में सुधारने मिले 2048 करोड़

मध्य प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों और पावर जनरेटिंग कंपनी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाले लाईन लॉस जैसे सुधार कार्यों के वास्ते मप्र सरकार 2,048 करोड़ की राशि देगी … तीनों बिजली कंपनियों और पावर जनरेटिंग कंपनी को वर्ष 2020-21 के लिए 230 और वर्ष 2021-22 के वास्ते 1,818 करोड़ की राशि मिलेगी … सब स्टेशन से घर तक बिजली पहुंचने के दौरान औसतन 23 फीसदी बिजली लॉस होती है … इस वजह से तीनों विद्युत वितरण कंपनीयों को केवल लाईन लॉस से सालाना करीब 2,000 करोड़ की राशि का नुकसान होता हैं … लाईन लॉस के मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की स्थिति सर्वाधिक खराब है … तमाम प्रयासों के बाद लाईन लॉस में पांच साल पहले जो स्थिति थी … उसमें कमी तो नहीं आई अलबत्ता लाईन लॉस बढ़ ही गया … पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पांच साल पहले लाईन लॉस 22.64 प्रतिशत था … जो अब बढ़कर 28.19 प्रतिशत पर पहुंच गया… यानि पांच साल में 7 प्रतिशत लाईन लॉस में इजाफा हो गया … बिजली चोरी और तकनीकी हानि रोकने के मामले में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की स्थिति पूर्व और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से काफी बेहतर हैं … पूर्व और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य एरिया में बिजली चोरी और लाईन लॉस पर रोक नहीं लग पा रही हैं … इधर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ट्रांसमिशन सिस्टम को सरकार ने अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड एटीएल को सौंप दिया है … निजी कंपनी के हाथ में ट्रांसमिशन सिस्टम आने से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाईन लॉस में कमी आ सकती हैं …

– तीनों बिजली कंपनियों को लाईन लॉस में सुधार करने वर्ष 2020-21 के लिए मिलेगी 230 करोड़ की राशि
– तीनों बिजली कंपनियों को लाईन लॉस में सुधार करने वर्ष 2021-22 के लिए मिलेगी 1818 करोड़ की राशि
– सब स्टेशन से घर तक बिजली पहुंचने में औसतन 23 फ़ीसदी बिजली लॉस होती है
– लाईन लॉस से तीनों बिजली कंपनियों का सालाना 2,000 करोड़ का नुक़सान होता हैं
– सर्वाधिक लाईन लॉस मध्य और पूर्व विद्युत वितरण कंपनी में होता हैं
– मध्य विद्युत वितरण कंपनी के चंबल, ग्वालियर क्षेत्र में लाईन लॉस से सर्वाधिक नुकसान होता हैं
– पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में लाईन लॉस से सर्वाधिक नुकसान होता हैं