BHOPAL- राजनीति के क्षेत्र से जुड़ा एक प्रसंग खासा चर्चा का विषय बना हुआ है …राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में कानाफूसी हो रही हैं कि … सूबे के एक मंत्री जल्द ही … विंध्य क्षेत्र में अपने लिए एक बंगला एलाट करवाएंगे … दरअसल मंत्रीजी विंध्य क्षेत्र के एक प्रमुख जिले के प्रभारी मंत्री हैं … स्थानीय कार्यकर्ताओं को डांट-फटकार दिया था … इसलिए पिछले दिनों उनको रिसीव करने रेलवे स्टेशन कोई कार्यकर्ता नहीं पहुंचा … मौके की नजाकत को भांपते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस की एक युवा महिला … कार्यकर्ता मंत्रीजी का स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंच गई … इन महिला कार्यकर्ता की आजकल मंत्रीजी की करीबियों में गिनती होने लगी है … मंत्रीजी ने अपने वास्ते जबलपुर और इंदौर में भी बंगले एलाट करवा रखे हैं … भोपाल में बंगला पहले से हैं … इसके अलावा अपने गृह जिले में भी एक सरकारी बंगला हैं … लोगों का कहना है कि जल्द ही मंत्रीजी विंध्य क्षेत्र के अपने प्रभार वाले जिले में भी एक बंगला एलाट करवाएंगे … अब तक तो आप समझ ही चुके होंगे कि बात किस मंत्री की हो रही हैं … फिर भी सुविधा के लिए बताते चलें कि ये मंत्री जी वर्ष 2008 से 2013 तक की भाजपा सरकार में एक बार बेदखल कर दिए गए थे … बमुश्किल दोबारा एंट्री हुई थी …