ब्यूरोक्रेसी के चर्चित प्रसंग

BHOPAL – वैसे तो वाट्सऐप पर सरकारी कामकाज से संबंधित आदेश-निर्देश देने के साथ ही आपस में सरकारी जानकारियां साझा करना अफसरों के लिए आम बात हो गई है … लेकिन पिछले दिनों वाट्सऐप के चक्कर में एक प्रमुख सचिव को मुख्य सचिव ने फटकार लगा दी … दरअसल मामला कुछ इस तरह हैं कि मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव से उनके विभाग से संबंधित कुछ जानकारी भेजने के लिए कहा था … प्रमुख सचिव ने इस फरमान के बाद जानकारी बुलवाकर मुख्य सचिव के वाट्सऐप पर जानकारी फारवर्ड कर दी … काम की व्यस्तता के चलते मुख्य सचिव अपना वाट्सऐप नहीं देख पाए … काफी देर बाद मुख्य सचिव जब काम से फुर्सत हुए तब उन्होंने अपना वाट्सऐप चैक किया … तब उनकी नजर प्रमुख सचिव के मैसेज पर पड़ी … लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी … वाट्सऐप पढ़कर मुख्य सचिव ने तुरंत प्रमुख सचिव को फोन लगाया और फटकार लगाते हुए बोले … जिस जानकारी को लेकर तुरंत आपको स्वयं मेरे पास आना चाहिए था … वह जानकारी आप मुझे वाट्सऐप कर रहे … वाट्सऐप किया भी था तो मुझे सूचना भी दे देते कि जानकारी भेज दी हैं… ताकि मैं उस जानकारी को वाट्सऐप पर तत्काल चैक कर आगे की कार्रवाई कर लेता … मुख्य सचिव की फटकार सुनकर प्रमुख सचिव को भी सांप सूंघ गया था …फोन पर बस यस सर, जी सर बोलते रहे … मुख्य सचिव के फरमान को हल्के में लेना प्रमुख सचिव को भारी पड़ गया … अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि बात किस प्रमुख सचिव की हो रही है … फिर भी आपको बताते चलें कि ये वही प्रमुख सचिव है … जो पिछली भाजपा सरकार और उसके बाद आई कांग्रेस की सरकार … फिर आई भाजपा सरकार में भी मंत्रालय की पांचवीं मंजिल पर बैठते थे … फिलहाल मंत्रालय के ग्राउंड फ्लोर पर बैठ रहे हैं …