प्रदेश में पहली बार हर जिले की जीडीपी बनेगी

– प्रदेश में पहली बार हर जिले की जीडीपी बनेगी
– जीडीपी में प्रत्येक जिले के सकल घरेलू उत्पाद की जानकारी रहेगी
– जीडीपी तैयार करवाने का मकसद सही डाटा इकट्ठा कर योजनाएं तैयार करना
– मप्र के सभी विभागों के कामों का राज्य नीति आयोग करेगा मूल्यांकन
– देश की इकोनामी में मप्र का योगदान 11 लाख करोड़
– देश की इकोनामी में मप्र की करीब 5.33 फीसदी की हिस्सेदारी
– इकोनामी में 15 से 20 फ़ीसदी वृद्धि करने की मप्र सरकार बना रही योजना
– प्रदेश की 40 फ़ीसदी आबादी 15-39 साल की आयु वालों का सही मायने में उपयोग करने की बन रही प्लानिंग
– जीडीपी बढ़ाने के लिए हर जिले में यूथ सेक्टर वाइज प्लान तैयार किया जा रहा
– लाइफ एजुकेशन, जीवन शैली में बदलाव के लिए लाइव्स स्किल एजुकेशन पर काम हो रहा
BHOPAL – मध्यप्रदेश के हर जिले की जीडीपी बनाई जाएगी … यह काम प्रदेश में पहली बार हो रहा है … अभी तक केवल प्रदेश की ही जीडीपी तैयार की जाती रही है … हर जिले की जीडीपी बनवाने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि … प्रदेश में हर जिले का सही डाटा इकट्ठा कर योजनाएं तैयार की जाएंगी … मध्यप्रदेश अपनी जीडीपी बढ़ाकर देश की आगामी दिनों में .. होने वाली 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की इकोनामी और … सौर ऊर्जा में राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकता है … फिलहाल देश की इकोनमी में मध्यप्रदेश की हिस्सेदारी 5.33 फीसदी है … यानि देश की इकानामी में मप्र का योगदान भारतीय मुद्रा में … 11 लाख करोड़ करीब 160 बिलियन यूएस डॉलर की है … देश की 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की इकोनॉमी में मध्यप्रदेश का … ज्यादा से ज्यादा योगदान हो सके … इसके वास्ते प्रदेश की इकोनामी में 15 से 20 फ़ीसदी की … वृद्धि करने की राज्य सरकार योजना बना रही हैं …प्रदेश कि 40 फ़ीसदी आबादी जिसमें 15 से 39 वर्ष आयु के युवकों का … सही मायने में उपयोग हो सके इसके लिए … यूथ सेक्टर वाइज प्लान तैयार किया जा रहा है … इसमें लाइफ एजुकेशन, जीवन शैली में बदलाव के लिए लाइव्स स्किल एजुकेशन पर काम किया जा रहा है … राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि … अब सभी विभागों के कामों का मूल्यांकन … थर्ड पार्टी के तौर पर राज्य नीति आयोग करेगा … राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से उनकी योजनाओं के हिसाब से मध्यप्रदेश की आगामी वित्तीय वर्ष की प्लानिंग तैयार करने के लिए एक समिति भी गठित की गई है … यह समिति जल्द ही सभी विभागों और अन्य लोगों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी …