पेयजल शुद्धता मामले में मप्र देश के ज्यादातर राज्यों की तुलना में बेहतर

पेयजल शुद्धता मामले में मप्र देश के ज्यादातर राज्यों की तुलना में बेहतर
-केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की हालिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
-देश के ज्यादातर राज्यों में पानी की गुणवत्ता निरंतर खराब हो रही
-रिपोर्ट में खुलासा देश के 14.44 प्रतिशत जल स्रोतों में पानी दूषित
– पेयजल शुद्धता मामले में पश्चिम बंगाल की स्थिति देश में सर्वाधिक खराब
-पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक दूषित पानी पाया गया

bhopal-मप्र के वाशिंदों और मप्र की … सरकार के लिए अच्छी खबर है कि … पेयजल शुद्धता के मामले में … मप्र की स्थिति देश के ज्यादातर … राज्यों की तुलना में बेहतर है … यह खुलासा केंद्र सरकार के जल … जीवन मिशन की हालिया रिपोर्ट में किया गया … जबकि देश के ज्यादातर राज्यों में पानी की … गुणवत्ता निरंतर खराब होती जा रही है … देश के 14.44 प्रतिशत जल स्रोतों में … पानी दूषित हो गया है … इस मामले में पश्चिम बंगाल की … स्थिति देश में सर्वाधिक खराब है … पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक दूषित पानी पाया गया … पेयजल के दूषित होने के मामले में … केरल दूसरे, राजस्थान देश में तीसरे और … गुजरात चौथे नंबर पर हैं … स्वच्छ पानी की बात करें तो … पेयजल शुद्धता के मामले में देश में … सबसे अच्छी स्थिति हिमाचल प्रदेश की है … इस मामले में दूसरे नंबर पर … जम्मू एंड कश्मीर जबकि तीसरे नंबर पर … मप्र, चौथे नंबर पर तेलंगाना और … पांचवें नंबर पर झारखंड आता है … रिपोर्ट के अनुसार जल शुद्धता की … जांच करने के लिए लैब तैयार करने के … मामले में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर हैं … मप्र में 105 लैब है जिनको केंद्र सरकार की एनएबीएल से मान्यता प्राप्त है … मप्र के प्रत्येक जिले में जल शुद्धता की … जांच करने के लिए लैब मौजूद हैं … जल शुद्धता की लैब के मामले में … पश्चिम बंगाल देश में पहले नंबर पर हैं … यहां 118 जल शुद्धता लैब की जांच … करने वाली मान्यता प्राप्त लैब है … इसी तरह जल शक्ति मंत्रालय की … सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि …. देश के करीब 19 हजार जल स्रोतों पर … अतिक्रमण किया जा चुका हैं … इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में एक खास बात …सामने आई है कि जल स्त्रोतों के प्रति … पूर्वोत्तर राज्यों में अच्छा खासा … सम्मान देखा गया … पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा … सिक्किम और चंडीगढ़ भी ऐसे स्थान … सर्वेक्षण में चिन्हित हुए … जहां जल स्त्रोतों पर अतिक्रमण नहीं पाए गए … देश में पहली बार इस तरह की … जल शक्ति मंत्रालय ने गणना करवाई थी … जिसमें यह सर्वे किया गया था की … देश में उपलब्ध जल स्त्रोत कितने हैं और … वर्तमान में इनकी स्थिति क्या है …