गोपाल भार्गव होंगे मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

भोपाल: रहली से आठवीं बार विधायक बने पंडित गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में भार्गव को नेता चुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोपाल भार्गव को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पूर्व मंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने समर्थन किया। भाजपा सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष पद के प्रबल दावेदार नरोत्तम मिश्रा आखिरी दौर में दौड़ से बाहर हो गए। रविवार तक मिश्रा का नाम फाइनल माना जा रहा था। पार्टी नेताओं की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध के चलते भार्गव के नाम पर सहमति बनी। चौहान, भूपेंद्र सिंह या राजेंद्र शुक्ल को नेता प्रतिपक्ष बनवाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने आखिरी दौर में भार्गव के नाम पर सहमति दे दी। पार्टी में इसे शिवराज की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है