मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ स्पेशल बॉन्डिग शेयर करते हैं. शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बेलैंस बनाकर चलते हैं. अक्सर शाहरुख की अपनी बेटी और पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इन दिनों भी उनकी एक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.गौरी खान ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. तस्वीर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में गौरी और सुहाना, शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं. गौरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Most days he deserves it… ये फोटो दिवाली बैश की है. शाहरुख ने अपने घर पर दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की थी. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. उस समय भी उनकी पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. बता दें कि बेटी सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है. हाल ही में एक इंटरव्य में एक सवाल के जवाब में शाहरुख के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बताया. उन्होंने कहा, “सुहाना अपने करियर को लेकर पूरी तरह से क्लियर है, वो एक्ट्रेस बनना चाहती है. अभी वो अपनी पढ़ाई कर रही है, इसके बाद वो एक्टिंग कोर्स करेगी, जिसमें दो से तीन साल का समय लगेगा