दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर कमल नाथ

भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज से स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच के 49वें सम्मेलन में वैश्विक निवेश समुदाय से मध्यप्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने पर चर्चा की। यह सम्मेलन 25 जनवरी तक चलेगा। इसमें विश्व के 3200 उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि और 100 देश के राष्ट्र प्रमुख भाग ले रहे हैं।मुख्यमंत्री कमल नाथ ने वर्ल्ड इकॉनामिक फोरम के शुभारंभ सत्रों के दौरान कई राजनयिकों और व्यापार प्रतिनिधियों से भेंट की। कमल नाथ ने साउथ अफ्रीका के व्यापार एवं निवेश मंत्री रॉब डेविस से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रॉक्टर एंड गेम्बल के एशिया पैसिफिक, इंडिया एंड अफ्रीका के प्रेसीडेंट मंगेश्वरण सुरंजन से मिले और मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की। कमल नाथ ने आईएमएफ न्यूज की प्रेसीडेंट लागार्ड से भेंट के दौरान भारत की अर्थ-व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने डब्ल्यूईएफ के फ्यूचर ऑफ मॉबिलिटी सिस्टम के हेड क्रिस्टोफ वोल्फ से भी मुलाकात की।