WhatsApp में आया नया फीचर

मुंबई  :   इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर भी भेजे गए मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे. इस तरह का फीचर पहले से फेसबुक मैसेंजर में है. हालांकि इसके लिए मैसेंजर का सीक्रेट फीचर यूज करना होता है. अब इसी तरह का फीचर WhatsApp में लाया जा रहा है.WhatsApp ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक बीटा अपडेट जारी किया है. इस वर्जन में Delete Message के नाम से ये फीचर देखा जा सकता है. इसके तहत मैसेज सेंड करने वाले यूजर्स इसे कुछ समय के लिए सेट कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले इस फीचर को Disappearing Message के नाम से देखा गया था.लेटेस्ट बीटा वर्ज में सिर्फ गायब होने वाले मैसेज का फीचर है, बल्कि डार्क मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. काफी लंबे समय से लोग डार्क मोड का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी ये दोनों फीचर्स डेवेलपमेंट के स्टेज में हैं और इनकी टेस्टिंग की जा रही है. Android के बीटा वर्जन 2.19.348 में ये फीचर्स देखे जा सकते हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसका स्टेबल वर्जन कंपनी कब जारी करेगी. लेकिन अगर आप अभी इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं या टेस्ट करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होगा.अगर आप चाहें तो APK मिरर से भी इस बीटा वर्जन को डाउनलोड करके टेस्ट कर सकते हैं. यहां लेटेस्ट बीटा वर्जन का एपीके फाइल मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं.