– राज्य सरकार अपनी माली हालत सुधारने और बजट का बेहतर उपयोग करने सलाहकार की मदद लेगी
– वित्तीय सलाहकार वित्त विभाग के अधीन रहकर काम करेगा
– राज्य सरकार ने वित्तीय सलाहकार के लिए सेवा शर्तें निर्धारित कर दी
– सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में जुलाई से दिसंबर तक 14,000 करोड़ का कर्जा ले चुकी
– जुलाई, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर 2021 में 7 बार राज्य सरकार ने कर्ज लिया
– सबसे ज्यादा 6,000 करोड़ की राशि का कर्ज 3 बार सितंबर 2021 में लिया गया था
– प्रदेश की विकासात्मक गतिविधियों के लिए 18 माह में कर्ज की वृद्धि हुई
– मप्र सरकार को केंद्र सरकार से GST की 6,303 करोड़ 56 लाख की राशि नहीं मिली
BHOPAL – सरकारी बजट का बेहतर उपयोग करने के वास्ते अब सलाहकार की मदद लेगी … इसके लिए राज्य सरकार वित्तीय सलाहकार नियुक्त करेगी …. जो वित्त विभाग के अधीन रहकर काम करेगा … राज्य सरकार ने वित्तीय सलाहकार के लिए सेवा शर्तें निर्धारित कर दी है … नियुक्ति की प्रक्रिया चयन समिति के माध्यम से होगी … दरअसल सरकार की माली हालत कुछ ठीक नहीं चल रही हैं … इसके चलते विकास के कार्यों सहित बाकी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं … वित्तीय वर्ष 2021-22 में जुलाई से दिसंबर तक मप्र की सरकार 14 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी हैं … राज्य सरकार ने यह कर्जा वर्ष 2031 से 2041 तक की अवधि के लिए 5.99 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत की ब्याज दर से लिया है … जुलाई,सितंबर,अक्टूबर और नवंबर 2021 में 7 बार राज्य सरकार ने कर्ज की यह राशि विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ली थी … सबसे ज्यादा 6,000 करोड़ की राशि का कर्ज तीन बार सितंबर 2021 में लिया गया था … प्रदेश की विकासात्मक गतिविधियों के चलते 18 माह में कर्ज की वृद्धि हुई है … वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान में एक खरब 47 अरब 63 करोड़ 55 लाख 72 हजार की … राशि कर्जों के भुगतान और एक खरब 64 अरब 60 करोड़ 21 लाख 46 हजार की … राशि ब्याज अदा करने के लिए रखी गई थी … 2021-22 के बजट और अनुपूरक बजट में मार्च 2022 तक 2 लाख 53 हजार 335 करोड़ 60 लाख रुपए के कर्ज का अनुमान है … मप्र सरकार को केंद्र सरकार से जीएसटी की 6 हजार 303 करोड़ 56 लाख की राशि नहीं मिली हैं … राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति लड़खड़ाने में केंद्र सरकार से … कई योजनाओं के अंशदान की राशि के अलावा … जीएसटी की राशि नहीं मिलना भी … एक प्रमुख कारण नजर आ रहा है …