नहीं बिकी एअर इंडिया तो चलाना होगा मुश्किल

नई दिल्ली   :    केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने साफ किया है कि एअर इंडिया का निजीकरण नहीं हुआ तो इसको चलाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि अगर एअर इंडिया का निजीकरण नहीं हुआ तो इसे चलाने के लिए पैसा कहां से आएगा?संसद परिसर में  बात करते हुए हरदीप पुरी ने कहा, ‘यदि हम एअर इंडिया का निजीकरण नहीं करते, तो इसे चलाने के लिए पैसा कहां से मिलेगा? एअर इंडिया एक फर्स्ट क्लास का एसेट है और इसे यदि बेचा जाए तो हमें बिडर्स मिल जाएंगे. यदि हम आदर्श स्थ‍िति देखें तो इसे चलाना वास्तव में मुश्किल है.’गौरतलब है विनिवेश समिति ने यह तय किया था कि एअर इंडिया के कारोबार से सरकार पूरी तरह से बाहर निकल जाए. सरकार द्वारा संभावित बोलीदाताओं के पात्रता मानदंडों में भी ढील देने पर भी विचार किया जा रहा है जिससे नई कंपनियां और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) भी इसकी बिक्री प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे.इसके पहले राज्यसभा में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि एअर इंडिया के पायलट की पूरी देखभाल की जा रही है और एक भी पायलट ने इस्तीफा नहीं दिया है और उन्हें मार्केट के मुकाबले बेहतर वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ कर्मचारियों के वेतन का 25 फीसदी हिस्सा रोका गया है. विनिवेश से पहले यह हिस्सा भी सभी कर्मचारियों को दे दिया जाएगा.