भव्य समारोह में आज शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई   :   महाराष्ट्र में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ आने वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम को शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य होंगे, जो कोई पदभार संभालेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले इस समारोह में तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता दिया गया है. शिवसेना की ओर से शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया गया है, लांकि उनके आने की पुष्टि नहीं है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्योता दिया गया है, खुद आदित्य ठाकरे बुधवार रात को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता दिया गया है लेकिन उनके आने की भी पुष्टि नहीं है. बीते कई दिनों से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच मंत्रालयों और सरकार गठन पर चर्चा चल रही थी. ये चर्चाएं अभी भी जारी हैं लेकिन गुरुवार को होने वाली शपथ में मुख्यमंत्री के अलावा तीनों पार्टियों की तरफ से 2-2 मंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा ये भी तय हुआ है कि एनसीपी को उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर का पद दिया जाएगा.बताया जा रहा है कि शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण शपथ लेंगे.