जीतू सोनी के होटलों पर चला बुलडोजर

भोपाल   :    इंदौर हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले अखबार के मालिक जीतू सोनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इंदौर में जीतू सोनी के तीन होटलों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया है. इनमें माई होम-ए बार भी शामिल है. इससे पहले नगर निगम ने नोटिस जारी किया था लेकिन जवाब न मिलने के बाद कार्रवाई की गई है.इसी के साथ इंदौर नगर निगम ने सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी की अवैध इमारतों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. सांझा लोकस्वामी टेबलॉयड है जो शाम को प्रकाशित होता है. इसी टेबलॉयड में हनी ट्रैप से जुड़े बातचीत के कुछ अंश जारी हुए थे. आरोपों के मुताबिक, ये बातचीत 5 महिलाओं और शिवराज सरकार के एक मंत्री और मुख्य सचिव के बीच हुई थी.जिन चार संपत्तियों को तोड़ा जा रहा है, उनमें गीता भवन क्षेत्र में माई होम होटल, दक्षिण तुकोगंज इलाके में होटल बेस्ट वेस्टर्न, जंजीर स्क्वायर में ओ2 कैफे और उनका बंगला जग विला शामिल है. उनका बंगला 7000 वर्ग फीट में फैला हुआ है.इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है क्योंकि उसे डर है कि वे विदेश भाग सकते हैं. जीतू सोनी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनके खिलाफ मानव तस्करी, उगाही, कमेलिंग, आर्म्स एक्ट और ठगी के 9 मामले दर्ज किए गए हैं. कुछ दिन पहले पुलिस ने उनके ठिकाने पर छापेमारी की थी और 67 महिलाओं को छुड़ाया था. आरोप है कि इन महिलाओं को अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था. जीतू सोनी के वकील ने इंदौर हाई कोर्ट को एक हार्ड ड्राइव सौंपी है जिसमें शिवराज सिंह चौहान सरकार के आला नौकरशाहों और मंत्रियों के सेक्स वीडियो रिकॉर्ड हैं. कोर्ट ने हार्ड ड्राइव को जांच के लिए हैदराबाद फोरेंसिक लेबोरेटरी में भेजा है. हनी ट्रैप केस में कार्रवाई करते हुए इंदौर पुलिस ने 18 सितंबर को भोपाल और इंदौर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.