IPL की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में

मुंबई    :   आइपीएल-2020 के लिए इस बार कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में की जाएगी. ये पहला मौका होगा जब कोलकाता में नीलामी होगी. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा.नीलामी के लिए आइपीएल मैनेजमेंट ने 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. गौरतलब है कि नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था. ऑक्शन में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सभी आठ फ्रेंचाइजियों के पास भेज दिए गए हैं. 19 दिसंबर को नीलामी प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. दरअसल, ऑक्शन सुबह 10:00 शुरू होना था, लेकिन अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए प्रसारकों और बोर्ड ने इसे प्राइम-टाइम स्लॉट में स्थानांतरित करने का फैसला किया. डिजिटल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक यूजर को जवाब देते हुए नीलामी के समय की पुष्टि की है. इस बार नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा का बेस प्राइस सबसे ज्यादा डेढ़ करोड़ रुपये है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है. जयदेव उनादकट पिछले दो सीजन से सबसे ज्यादा दाम पर बिके थे. उनादकट 2019 के लिए 8.40 करोड़ रु. में बिके थे, जबकि 2018 के लिए 11.50 करोड़ रु. की बोली लगी थी. दोनों ही बार राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट पर दांव आजमाया था.