भोपाल-इंदौर में 38 भूमाफिया और बिल्डरों पर केस

भोपाल  :     भोपाल में रविवार को प्रशासन ने अयोध्या बायपास पर पूनम सिटी और कान्हासैया में राजधानी बिल्डर्स के नाम से चार एकड़ में बन रही एक अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी। केरवा-भदभदा रोड पर 4 अवैध  रेस्तरां ढहा दिए। इनमें नेचर कॉटेज, कंट्री साइड मेडिज, 32 डिग्री नॉर्थ-ईस्ट और मोकाची कैफे शामिल है। कोलार रोड पर घनश्याम सिंह राजपूत का आकांक्षा हाउसिंग सोसायटी की तीन एकड़ जमीन पर बना अवैध कब्जा हटा दिया गया। कुख्यात अपराधी मुख्तार मलिक के अवैध मकान को कुर्क कर लिया। इसके अलावा इंदौर पुलिस ने सहकारिता अफसरों की रिपोर्ट पर अलग-अलग थानों में 38 भूमाफिया व जमीन कारोबारियों के खिलाफ 16 केस दर्ज कर लिए। यहां कई भूमाफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं। भोपाल में अयोध्या बायपास पर गेंदालाल बाबूलाल की जमीन पर सवा तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पूनम सिटी को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि यहां 103 प्लॉट काटे जा रहे थे। पूनम सिटी की भीतरी सड़कों के साथ मैन रोड से एप्रोच को भी तोड़ दिया गया है। इसी तरह कान्हासैंया में आरवी साहू और अनुज साहू द्वारा राजधानी बिल्डर्स के नाम से 4 एकड़ में डेवलप की जा रही अवैध कॉलोनी भी इसी तरह ध्वस्त कर दी गई। एसडीएम हुजूर ने बताया कि मेंडोरी में गणेश बिल्डर्स द्वारा नाले पर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया गया। इस स्थान पर पूर्व में भी कार्रवाई हुई थी।प्रशासन ने कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध मकान को कुर्क कर लिया। मलिक के श्यामला हिल्स के समीप अहाता रुस्तम खां में 1500 वर्गफीट पर बने मकान पर 15 साल का एक लाख रुपए से अधिक टैक्स बकाया था। इस मकान की बिल्डिंग परमिशन और मिल्कियत को लेकर कोई रिकाॅर्ड नहीं है। बिल्डिंग परमिशन शाखा ने तीन दिन पहले मलिक की पत्नी शीबा के नाम नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे थे। निगम अफसरों के अनुसार दस्तावेज पेश न होने पर मकान ढहाने की कार्रवाई हो सकती है।माफिया पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान पर केस दर्ज कर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। तौफीक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्तार मलिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन इन सबकी प्राॅपर्टी सर्च कर रहा है।