ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली नंबर-1 पर कायम

मुंबई    :      भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.कोहली (928 अंक) अब अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (911) से 17 अंक आगे निकल चुके हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट 296 रनों से जीता था. चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) चौथे और छठे स्थान पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (786) को मौजूदा रैंकिंग में तीन स्थानों का फायदा मिला है और वह पांचवें पायदान पर हैं. पर्थ टेस्ट में उन्होंने 143 और 50 रनों की पारियां खेली थीं, जिससे वह शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं.लाबुशाने के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम (728) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. बाबर पहली बार शीर्ष-10 में आए हैं. वह 13वें स्थान से नौवें स्थान पर पहुंचे हैं. इसका कारण रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में खेली गई नाबाद 102 रनों की पारी है.