हमारी विजन की सरकार : कमलनाथ

भोपाल       :     मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार ने एक साल का सफर मंगलवार को पूरा कर लिया है. कमलनाथ सरकार की सालगिरह के मौके पर भोपाल में हुए कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारी विजन की सरकार है, ये टेलीविजन की सरकार नहीं है. हमने 365 दिन में 365 वचनों को पूरा करने का काम किया है.सीएम कमलनाथ ने कहा है, ‘सरकार की स्थिरता को लेकर तमाम अटकलों का अंत हो गया है. मैंने मध्य प्रदेश को अपार अवसरों और संभावनाओं के प्रदेश के रूप में देखा है. अंधेरे को कोसने से अच्छा रोशनी करना बेहतर है. अतीत को कोसने की अपेक्षा भविष्य की ओर आगे देखना बेहतर है. मध्य प्रदेश को आर्थिक शक्ति बनाने के लिए बड़ा सोचें.कमलनाथ ने कहा कि पोस्टरबाजी और टेलीविजन के बजाय मध्य प्रदेश के लिए जो विजन को लेकर चले हैं, उसे पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. प्रदेश का खजाना खाली था. इसके बाद भी हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में काम किया है. सरकार के सभी फैसले लोगों की अपेक्षाओं पर आधारित हैं. हमें लोगों की बुद्धिमत्ता पर विश्वास है.कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले किसानों के कर्ज माफ करने की दिशा में कदम उठाया है. माफी प्रक्रिया अभी जारी है और हम अपना वादा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन किसानों को 2 लाख तक का कर्जा माफ किए गए हैं, जो डिफाल्टर थे. इसके बाद जिन किसानों के खाते चालू थे, उनके 50 हजार तक के कर्ज माफ किए गए हैं. कमलनाथ ने कहा कि उन्हीं किसानों के कर्जमाफ नहीं हुए हैं, जिनके आधार कार्ड नंबर सही नहीं थे या फिर जिनकी मृत्यु हो गई है. आज से किसानों की कर्जमाफी की दूसरी किस्त जारी हो रही है. हमने जिन किसानों के कर्जमाफ किए हैं उनके नंबर और पते दोनों हमारे पास हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सभी निर्णय चाहे वह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण देना हो या आवारा मवेशियों के लिए शेड निर्माण, बेसहारा, विकलांग लोगों के लिए पेंशन को दोगुना करना, एमपी को खाद्य मिलावट मुक्त राज्य बनाने, बिजली दर कम करना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण, निर्माण क्षेत्र के लिए कलेक्टर गाइडलाइन दर 20 फीसदी तक कम करना, आदिवासी समुदायों के तीर्थों का संरक्षण करना हो, इन सभी उत्तरदायी सरकार बनने के संकल्प की झलक दिखाते हैं.