को-ऑपरेटिव बैंक के 3 अधिकारी गिरफ्तार

भोपाल    :      आरोपी अफसरों पर साल 2018 में मुंबई की एक डूब चुकी निजी कंपनी में नियम विरुद्ध निवेश करने का आरोप है, जिसके चलते भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक को 111.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी शिकायत EOW में की थी जिसके आधार पर साल 2018 में भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक के तत्कालीन प्रबंध संचालक रामशंकर विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक अनिल भार्गव और शाखा प्रबंधक सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.जिस कंपनी में इन्होंने भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक का पैसा निवेश किया था. उस पर पहले से ही ईडी की जांच चल रही है.भोपाल को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक की भोपाल में 24 ब्रांच है, जिसमें किसानों और अन्य निगमों का पैसा जमा रहता है.ये बैंक अपनी बचत पूंजी को लाभ के लिए अन्य कम्पनियों और बैंकों में निवेश करता है. गिरफ्तार तीनों अफसरों को जल्द ही सक्षम कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.EOW के सूत्रों के मुताबिक साल 2018 में इन्ही बैंक अफसरों द्वारा स्मॉल स्केल बैंकों में करीब 500 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था, जिस मामले भी EOW अभी जांच कर रहा है.