माखनलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों का निष्कासन रद्द

भोपाल    :      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का निष्कासन समाप्त कर दिया गया है. गुरुवार शाम को बचे हुए 20 छात्रों का निष्कासन समाप्त कर दिया गया. छात्रों ने कुलपति से मिलकर तोड़फोड़ की घटना पर दुख जताया और माफी मांगी.विश्विद्यालय प्रशासन के मुताबिक इससे पहले निष्कासित छात्रों ने कुलपति से मिल तोड़फोड़ की घटना पर खेद जताया और माफी भी मांगी. बता दें कि दो विजिटिंग प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के विवादित ट्वीट के खिलाफ छात्रों के एक वर्ग ने बीते शुक्रवार को प्रदर्शन किया था जिसके बाद 23 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था .वहीं छात्रों के निष्कासन का ये मामला उस समय गरमा गया था जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गलत बताते हुए छात्रों की आवाज को दबाने वाला कदम बताया था.भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस मामले में बकायदा उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू तक से उनके निवास पर जाकर चर्चा की थी. इसके बाद देश भर से सोशल मीडिया में निष्कासन को गलत बताते हुए लोगों ने पोस्ट डाले थे.बुधवार को छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी कैंपस के गेट पर प्रदर्शन भी किया था और कुलपति का पुतला जलाया था. अब निष्कासन समाप्त होने के बाद सभी छात्र 23 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में भाग भी ले सकेंगे और कक्षाओं में बैठ भी सकेंगे. छात्रों का निष्कासन खत्म करने के बाद अब विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने पर भी विचार कर रहा है.