5 खिलाड़ियों पर लगी सबसे ज्यादा बोली

मुंबई     :     IPL 2020 के लिए गुरुवार को कोलकाता में ऑक्शन हुआ. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में जमकर पैसा बरसा. कमिंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और RCB की बीच कड़ी टक्कर चली, जिसमें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हो गई और 15.50 करोड़ रुपये में उन्हे अपने साथ ले गई. इस ऑक्शन में 62 खिलाड़ी खरीदे गए. इस बार 5 महंगे खिलाड़ियों पर 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें पंजाब ने 19.25 करोड़ रुपये खर्च करके 2 खिलाड़ियों को अपने साथ किया.पैट कमिंस को KKR ने 15.5 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़, क्रिस मॉरिस को RCB ने 10 करोड़, पंजाब ने शेल्डन कॉटलेर को 8.5 करोड़, नॉथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8.5 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने हेटमेयर को 7.75 करोड़ में खरीदा.ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल की जेब भी गरम हुई. किंग्स इलेवन पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी के लिए खूब जद्दोजहद की. इसमें दिल्ली भी शामिल थी. आखिर में मैक्सवेल को उनकी पुरानी टीम पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए. पिछले सीजन में दिल्ली के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस इस सीजन RCB के लिए खेलेंगे.  RCB ने उनके लिए 10 करोड़ खर्च किए हैं. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ थी. इस बार यही तीनों खिलाड़ी ही 10 करोड़ रुपये की सीमा पार करने में सफल रहे.   नीलामी में जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा तो वहीं विंडीज के खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे. अपने आर्मी सैल्यूट के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पदार्पण करेंगे. बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लिए पंजाब ने नीलामी में 8.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.शेमरन हेटमेयर बीते साल विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB में खेले थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. हालांकि दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली में लड़ाई चल रही थी.