लोकेश राहुल करेगा किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी

मुंबई     :      सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे. टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी के बाद इसकी पुष्टि की. कुंबले ने कहा, ‘यह राहुल के करियर का सही समय है. ये कप्तानी का रोल वाकई उनकी मदद करेगा.’ राहुल ने भी एक वीडियो पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की है.उन्होंने कहा, ‘मैं प्रशंसकों, कोच, फ्रेंचाइजी का ये जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बीते कुछ सालों में प्रशंसकों, टीम ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है. उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. नीलामी में हमारा दिन अच्छा रहा, हमें जो खिलाड़ी चाहिए थे हमने वो खरीद लिए. अब आईपीएल के शुरू होने का इंतजार है.’बीते दो सीजन रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब की कप्तानी की थी जो इस बार दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. बता दें कि IPL-2020 सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में ऑक्शन हुआ. इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें दो बार की IPL विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा.इस बार के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो ऑलराउंडर वरुण चक्रवर्ती सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्हें केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा है. वहीं, 20 लाख के बेस प्राइस वाले यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा. रवि विश्नोई अभी तक के ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्वनोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में और प्रियम गर्ग को 1.9 करोड़ में खरीदा.