JNU पहुंचीं दीपिका

मुंबई   :  जेएनयू में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने स्टूडेंट्स के समर्थन में यूनिवर्सिटी में शिरकत की. वे इस दौरान कुछ नहीं बोलीं और स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट को समर्थन के लिए वहां कुछ देर खड़ी रहीं. उन्होंने वहां मौजूद स्टूडेंट्स से बात भी की. उन्होंने जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की प्रेजीडेंट आइशी घोष से भी मुलाकात की. घोष जेएनयू में हुई हिंसा में काफी घायल हुई थीं. आइशी ने इस हिंसा के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया था.बता दें कि मुंबई के कार्टर रोड में हुए बॉलीवुड प्रोटेस्ट के बाद दीपिका पादुकोण ने दिल्ली के जेएनयू में जाकर स्टूडेंट्स को सपोर्ट किया है. दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन्स के सिलसिले में दो दिनों से दिल्ली में मौजूद थीं. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ‘जय भीम’ और ‘आवाज दो हम एक है’ जैसे नारे लगाते नजर आए थे वही दीपिका वहां चुपचाप साइलेंड प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं. दीपिका नहीं चाहती थीं कि उन्हें इस दौरान अटेंशन मिले यही कारण है कि वे अपनी बात बिना रखे चले गईं क्योंकि उनका मकसद वहां मौजूद बच्चों के संघर्ष में शामिल होना था. दीपिका कैंपस से लगभग दस मिनट के बाद वापस चली गईं थीं. वही दीपिका के जेएनयू प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के बाद बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने दीपिका की फिल्मों का विरोध करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया है और वे उनकी फिल्मों का विरोध करेंगे. गौरतलब है कि जल्द ही दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज होने जा रही है.  इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.