धोनी ने शुरू की IPL की तैयारी

मुंबई   :   भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद से मैदान पर नजर नहीं आए हैं. क्रिकेट से दूर चल रहे माही ने अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए तैयारी शुरू कर दी है. धोनी मंगलवार को रांची के अपने होम ग्राउंड झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम पहुंचे और घंटों अभ्यास किया.महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से पहले होम ग्राउंड में पसीना बहाते दिखे. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी है. फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिए इस बार के आईपीएल को कई मायनों में खास माना जा रहा है. धोनी के लिए आईपीएल को एक तरह से अपने आलोचकों को जवाब देने और खुद को साबित करने का अच्छा मंच माना जा रहा है.बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब भी अपने गृह शहर रांची में रहते हैं, जेएससीए स्टेडियम में वह जरूर जाते हैं और घंटों प्रैक्टिस करते हैं. फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी रांची में ही हैं और वह अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान भी दे रहे हैं. काफी समय से मैदान में नजर नहीं आए धोनी को देख लोग चौंक पड़े. गौरतलब है कि धोनी को साल की शुरुआत (16 जनवरी) में ही बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच रांची में अपनी घरेलू टीम झारखंड के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए थे.