महिला T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

मुंबई   :    ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 86 रनों से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की अहम भूमिका रही. विकेटकीपर बल्लेबाज हीली और मूनी ने केनबरा में पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए यह साझेदारी महिला टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनिरशिप है. महिला टी-20 वर्ल्ड कप में हीली-मूनी के बीच हुई साझेदारी किसी भी विकेट के लिए तीसरी बड़ी पार्टनरशिप है. टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप की बात करें, तो यह रिकॉर्ड 169* रनों का है, जब इसी वर्ल्ड कप के दौरान तीसरे विकेट लिए केनबरा में इंग्लैंड की नताली स्कीवर और हीदर नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ यह साझेदारी की थी. एलिसा हीली ने इस मैच के दौरान कई कीर्तिमान अपने नाम किए. अब महिला टी-20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर हीली के नाम सर्वाधिक रन (558) हो गए हैं. साथ ही महिला टी-20 वर्ल्ड कप में कीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार (22) का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम हो गया है. इसके अलावा वह महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी (83) खेलने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज बन गई हैं.