कोरोना के कारण स्पेन में फंसी भारत की टेबल टेनिस प्लेयर

मुंबई   :  कोविड-19 महामारी के चलते उड़ानों की आवाजाही बंद होने के कारण भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ताकेमी सरकार स्पेन में फंसी हुई हैं, जहां वह स्पेनिश लीग में खेलने गई थीं. वह स्पेन की राजधानी मैड्रिड से लगभग 12 किमी दूर स्थित मालेगा में स्पेनिश टेबल टेनिस लीग में खेलने के लिए गई थीं.14वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी को 24 मार्च को लौटना था. वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की रहने वाली हैं. इस 28 साल की खिलाड़ी ने ऑडियो संदेश में कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं. मेरे क्लब के सदस्य काफी सहयोग कर रहे हैं. वे मुझे भोजन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं.’ताकेमी ने कहा, ‘मैं स्वदेश से मिलने वाले समर्थन से खुश हूं. मेरे कोच और संघ के अधिकारी लगातार मेरे संपर्क में हैं. मुझे 11 मई का टिकट मिला है और उम्मीद है कि तब तक हालात सामान्य हो जाएंगे और मैं लौटने में कामयाबा हो जाऊंगी.’ताकेमी फिलहाल सागरिका मुखर्जी, मोमिता दत्ता के साथ मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पिययन है. उन्होंने कहा, ‘मैं दिनभर घर में रहती हूं और खुद खाना बनाती हूं. जापान की तीन अन्य लड़कियां भी यहां पर मेरे साथ हैं.’