BCCI ने पीएम-केयर्स फंड में डोनेट किए 51 करोड़

मुंबई   :    जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपना हाथ बढ़ाया है. बोर्ड ने शनिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में 51 करोड़ रुपये का दान दिया है. उसने पीएम-केयर्स फंड में यह राशि जमा कराई है.बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, बोर्ड के पदाधिकारियों और संबद्ध राज्य संघों ने शनिवार को पीएम-केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है.बोर्ड ने कहा, ‘संकट की इस परिस्थिति का सामना करने के लिए बोर्ड हर संभव मदद के लिए तैयार है. BCCI प्रधानमंत्री की पहल में योगदान करेगा. आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ यह एक समर्पित राष्ट्रीय कोष (PM-CARES फंड) है. बोर्ड ने अपने राज्य संघों के साथ भारत सरकार, राज्य सरकारों और अन्य राज्य नियामक निकायों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखी है. इस प्रतिकूल स्थिति में वह राज्य मशीनरी को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा है, ‘आग्रह करता हूं कि पीएम केयर्स फंड में दान करें. इसकी मदद से हम इस लड़ाई को जीतेंगे.