टोक्यो ओलंपिक: क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों का कोटा रहेगा बरकरार

UMESH NIGAM

मुंबई    :    टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके करीब 6500 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा प्रकाशित नए सिरे से बनाए गए क्वालिफाइंग नियमों के तहत 2021 में भी अपना कोटा बरकरार रखेंगे.आईओसी ने क्वालिफिकेशन का नया खाका जारी किया है. कोरोना वायरस के कारण स्थगित ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे. क्वालिफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 है.व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालिफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे. आईओसी ने महासंघों से यह भी कहा है कि उन खिलाड़ियों का हित भी सुरक्षित रहे जो क्वालिफाई करने के करीब थे और यह भी सुनिश्चित करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, जिसके लिए 2021 में प्रदर्शन पर भी नजर रहे.कोरोना वायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया और इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा.