BCCI ने खिलाड़ियों का बकाया चुकाया

UMESH NIGAM

मुंबई   :  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की तिमाही बकाया राशि का भुगतान कर दिया है. साथी ही बोर्ड ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बनी अनिश्चितता के बावजूद वह किसी को परेशान नहीं होने देगा. कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती के संकेत दिए हैं. इस महामारी के कारण अब तक विश्व भर में 95,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘लॉकडाउन 24 मार्च को घोषित किया गया और इसके बावजूद बीसीसीआई किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार था. बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध भुगतान की तिमाही किश्त चुका दी है.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इस दौरान भारत या भारत-ए की तरफ से खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का मैच शुल्क ये सभी बकाए वित्तीय वर्ष के आखिर तक चुका दिए गए हैं.’इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वे वेतन में कटौती के लिए तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया में केंद्रीय अनुबंध की घोषणा टाल दी गई है, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यॉर्कशर के अपने साथियों सहित सरकारी अवकाश पर जाने के लिए आवेदन किया है. इसके तहत ब्रिटिश सरकार वेतन का 80 प्रतिशत का भुगतान करती है, जो कि 2500 पौंड तक हो सकती है. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि जब अन्य बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में अपने घरेलू खिलाड़ियों को भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब भारतीय बोर्ड की मजबूत वित्तीय स्थिति से मदद मिल रही है.