आईएएस अफसर समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

UMESH NIGAM

भोपाल   :     कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल में शनिवार को आईएएस अफसर गिरीश शर्मा समेत उनका बेटे समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिता-पुत्र को चिरायू अस्पताल में भर्ती कराया गया। 25 मार्च को इन्हें स्वास्थ्य संचालनालय में अटैच किया गया था। भोपाल में कोरोना से संक्रमित होने वाले आईएएस अफसरों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। शहर में अब तक 133 लोग संक्रमित हो गए हैं।  आईएएस अफसर जे विजय कुमार की 2 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद 4 अप्रैल को सीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पल्लवी के साथ संपर्क में रहीं एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ और पूर्व सीएमएचओ भोपाल डाॅ. वीणा सिन्हा भी संक्रमित मिलीं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। कोरोना कोर ग्रुप में काम कर रहे कुछ और अफसरों के सैंपल लिए गए थे। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं। शुक्रवार को देर रात तक 6 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट और आज दोपहर तक 6 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई हैं। भोपाल में अब तक 133 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से तीन संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसमें आज एम्स भोपाल से धाकड़ जो रेलवे में गॉर्ड है स्वस्थ होकर घर पहुच गए है। भोपाल में केवल एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।