डुअल रियर कैमरे के साथ LG Style 3 लॉन्च

UMESH NIGAM

मुंबई    :   LG Style 3 को जापान के बाजार में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है. इसे साल 2018 में अक्टूबर में उतारे गए LG V40 ThinQ का ही ट्विक्ड वर्जन बताया जा रहा है. LG Style 3 में डुअल रियर कैमरा और ट्रेडिशनल डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इसमें OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया है. इसमें NFC सपोर्ट और डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है.LG Style 3 की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. हालांकि जापानी नेटवर्क ऑपरेटर NTT डोकोमो ने फोन को लिस्ट किया है, जिससे ये कंफर्म होता है कि इस फोन को देश में उतारा गया है. फिलहाल ये जानकारी भी नहीं मिली है कि क्या इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा.ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.1-इंच QHD+ (1,440×3,120 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है और सेकेंडरी कैमरा 5MP का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मौजूद है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है.