टिकटॉक पर उड़ाया था मास्क पहनने का मजाक, कोरोना पॉजिटिव निकला युवक

UMESH NIGAM

भोपाल   :      देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. सोशल मीडिया पर भी कोरोना को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे ही मध्य प्रदेश में रहने वाले एक टिकटॉक यूजर ने कोरोना से बचने के मास्क के इस्तेमाल पर तंज कसा था. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हो गया था. अब जांच के बाद युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. यह मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है.अधिकारियों ने अस्पताल जाकर उसका मोबाइल फोन सीज कर लिया. आइसोलेशन में होने के बाद भी युवक टिकटॉक पर वीडियो अपलोड कर रहा था. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद भी युवक लगातार वीडियो बना रहा था. सागर के सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जीएस पटेल ने जानकारी दी कि युवक की हालत स्थिर है.जब देश में कोरोना वायरस ने तेजी से दस्तक दे रहा था उस वक्त युवक ने एक बाइक पर बैठकर वीडियो शूट किया था. जब किसी ने उससे कहा कि मास्क लगा लो, तो उसने मास्क पहनने से इनकार कर दिया और कहा इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना, रखना है तो उस ऊपर वाले (ईश्वर) पर रखो.एक वीडियो के दूसरे हिस्से में शख्स मास्क को हवा में फेंकता दिख रहा है और बैकग्राउंड में रॉकस्टार फिल्म का गाना चल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है, इसके लिए कई राज्यों में आदेश भी जारी किया गया है.सागर जिले से संक्रमण का यह पहला मामला है. अधिकारियों का कहना है कि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी आइसोलेशन वार्ड से इस शख्स ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया.इस वीडियो में अब युवक मास्क लगाने की वकालत करता दिख रहा है. वीडियो में उसने लोगों से अपील की है कि लोग उसके लिए दुआ करें.