भोपाल में 2 साल की बच्ची समेत 10 संक्रमित और मिले

UMESH NIGAM

भोपाल    :    भोपाल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एम्स का एक गार्ड और सफाईकर्मी शामिल है। एक दो साल की बच्ची में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्ची बागमुगालिया की रहने वाली है, उसकी मां भी कोरोना संक्रमित है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।इससे पहले मंगलवार को भी एक बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही 10 अप्रैल को डॉक्टर दंपती के दो साल के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग में कोरोना का सबसे पहले शिकार हुईं वरिष्ठ आईएएस अफसर पल्लवी जैन और जे. विजयकुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। क्वारैंटाइन में 14 दिन बीतने के बाद इनकी दोबारा जांच कराई गई थी।  बुधवार को इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में एक क्वारैंटाइन सेंटर से 8 युवक भाग निकले। इनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं। शाम को इनमें से तीन युवक कृष्णपुरा छत्री के पास से पकड़ लिए गए। सभी मूलत: पश्चिम बंगाल के हैं। इधर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 36 और दिल्ली भेजे गए सैंपल में 78 नए मरीज मिले हैं। दोनों मिलाकर 114 नए पॉजिटिव हो गए हैं। दो लोगों की मौत भी हुई है।