25 दिन बाद इंदौर से राहतभरी खबर, पॉजिटिव मरीज कम हुए

UMESH NIGAM

भोपाल   :      इंदौर से शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी मिली। यहां एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर पहुंचे। अप्रैल माह का यह पहला दिन रहा, जब वहां कोई मौत भी नहीं हुई है। पॉजिटिव मरीज की संख्या भी घटकर 50 हो गई। गुरुवार को यह 244 थी। हालांकि भोपाल में दो सगे भाइयों सहित तीन संदिग्ध की मौत हुई। करीब 500 सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें से सिर्फ 11 पॉजिटिव निकले। विशेष विमान से 1317 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। करीब 1300 सैम्पल शनिवार को भी भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट शनिवार शाम से आने की उम्मीद है, जिससे हो सकता है कि मरीजों का आंकड़ा एक-दो दिन तेजी से बढ़े। राहत की बात यह है कि ये सैंपल पहले से क्वारेंटाइन लोगों के ही हैं।