हाईकोर्ट व जिला अदालतों में वीसी के जरिए सुनवाई शुरू

UMESH NIGAM

भोपाल   :    लॉकडाउन के बाद से ही हाईकोर्ट और जिला अदालतों में काम बंद था। शुक्रवार से दोनों अदालतों में जमानत और अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए ई-फाइलिंग शुरू हुई और जजों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई भी शुरू कर दी।गुरुवार को मप्र हाईकोर्ट ने मुख्यपीठ जबलपुर, इंदौर एवं ग्वालियर पीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए गाइडलाइन जारी की। हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों में 48 घंटे के भीतर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था कर सुनवाई शुरू करने के आदेश दिए थे।इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 अप्रैल को उच्च न्यायालयों को अर्जेंट मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने संबंधी गाइडलाइन जारी की थी। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रकरणों की सुनवाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हाईकोर्ट और जिला न्यायालय के स्तर पर जजों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।