विद्या बालन ने सिखाया ब्लाउज पीस और रबर बैंड से मास्क बनाना

UMESH NIGAM

मुंबई   :     कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया है. इसके अलावा हैंडवॉश करना और बाहर जाने पर मास्क का उपयोग करने की भी सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में कई लोग दुकानों में मास्क नहीं मिलने से परेशान हैं. लेकिन घबराइए नहीं, आप घर में रहकर भी मास्क बना सकते हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने होम मेड मास्क बनाने का तरीका शेयर किया था. अब बारी है विद्या बालन की.जी हां, एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी फेस मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया है. उन्होंने होम मेड मास्क बनाने का बड़ा ही आसान तरीका सुझाया है. इस वीडियो में विद्या ने ब्लाउज पीस और दो रबर बैंड का इस्तेमाल कर मास्क तैयार किया है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर में रखे कपड़ों से फेस मास्क बना सकते हैं. चाहे वो दुपट्टा हो, साड़ी हो या फिर ब्लाउज पीस, खुद की सुरक्षा के लिए लोग इन आसान तरीकों से घर में बैठ-बैठे मास्क बना सकते हैं. मास्क तैयार करने के बाद विद्या ने लोगों से कहा- ‘अपना देश अपना मास्क’. लोगों ने उनके मास्क वाले इस आइडिया की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- ‘ये मेरा विद्या बालन मास्क है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘धन्यवाद इस शानदार आइडिया के लिए’. कुछ दिनों पहले चार्ली चैपलिन के बर्थडे पर विद्या ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे चार्ली चैपलिन बनीं नजर आईं थी.