आज से मंडीदीप में कुछ उद्योग होंगे शुरू

UMESH NIGAM

भोपाल    :      लॉकडाउन के बाद भोपाल से लगे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में करीब 25 उद्योग मंगलवार से उत्पादन शुरू कर सकते हैं। लेकिन राजधानी में भेल और इससे लगे गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी यूनिट बंद रहेंगी।रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को एक आदेश जारी करके रायसेन जिले में आने वाले मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र की यूनिट फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर (ईडी) जेएन व्यास और चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) एसके वर्मा को अधिकृत कर दिया है। इसके बाद शाम तक करीब 25 से 30 यूनिट ने उत्पादन शुरू करने के लिए अनुमति मांगी है।एमपीआईडीसी के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और दूसरे जिले से श्रमिक न हों जैसी बातों का निरीक्षण करने के बाद ही उद्योगों को उत्पादन शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर कंपनियों में काम कर रहे श्रमिक अपने घरों को लौट गए हैं। उधर, गोविंदपुरा के उद्यमी एसके पाली ने बताया कि उद्योगों को उम्मीद थी कि रविवार से उत्पादन शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी, लेकिन कलेक्टर ने अनुमति नहीं दी। जेएन व्यास, ईडी, एमपीआईडीसी के मुताबिक, हमें मंडीदीप के उद्यमियों के ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। हम मंगलवार को सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन के अध्ययन के बाद ही यह तय करेंगे किसे अनुमति दी जानी है और किसे नहीं। राज्य सरकार ने राशन दुकानों पर राशन वितरण थंब इंप्रेशन से करने के आदेश जारी किए हैं। खाद्य संचालक अविनाश लवानिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे क्षेत्र जिन्हें क्वारेंटाइन एरिया घोषित नहीं किया गया है, वहां राशन थंब इंप्रेशन से ही बांटा जाए।