प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जहांगीराबाद

UMESH NIGAM

भोपाल   :   राजधानी में कोराेना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तक 900 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। टीमें लगातार स्क्रीनिंग, सैंपलिंग और सर्वे में जुटी हैं लेकिन जहांगीराबाद और ऐशबाग जैसे कुछ हॉट स्पॉट ऐसे हैं जहां लोग स्क्रीनिंग और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इन इलाकों से स्वास्थ्य अमले के साथ बदसलूकी किए जाने की शिकायतें भी मिल रही हैं। इन हालात को देखते हुए डीआईजी इरशाद वली और नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता ने गुरुवार को जहांगीराबाद, बरखेड़ी और एेशबाग कंटेनमेंट क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान निगमकर्मियों और यहां व्यवस्था में लगी मेडिकल टीम और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि कुछ लोग स्क्रीनिंग और सैंपलिंग में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं। इस पर डीआईजी और निगम कमिश्नर ने कहा कि ऐसे लोगों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।जहांगीराबाद इलाके में सर्वे करने पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम का सामना कोरोना पॉजिटिव मरीज से हो गया। अफसरों ने बताया कि वे लोगों को घरों में रहने और सैंपल कराने की समझाइश देने पहुंचे थे। इस दौरान एक ऐसा व्यक्ति घर के बाहर खड़ा था। बात करने पर उसने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है और एंबुलेंस का इंतजार कर रहा है। इतना सुनते ही अफसर 5 फीट दूर खड़े हो गए। मरीज को घर के भीतर रहने की हिदायत दी और एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा।प्रदेश के सबसे बड़े हाॅट स्पाॅट बने जहांगीराबाद इलाके में गुुरुवार काे पाॅजिटिव मरीजाें के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। वजह थी रोजेदारों द्वारा सैंपल देने से इंकार किया जाना। मामले की जानकारी कलेक्टर तरुण पिथोड़े को लगी तो वे माैके पर पहुंचे और इंकार करने वाले लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि जिंदगी रहेगी तो खुदा की इबादत कर सकेंगे। कोरोना गंभीर बीमारी है इसलिए रोकथाम के उपाय कर रहे हैं।