प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा 2.0, विदेशी छात्र भी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में इस बार टीचर, पैरेंट्स और विदेशी स्टूडेंटभी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में करीब 2000 विद्यार्थी, पैरेंट्स और टीचर शामिल होंगे, जिन्हें पीएम मोदी संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम का प्रसारण स्कूलों में भी किया जाएगा.पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘प्रिय छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक… मैं कल सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा 2.0′ कार्यक्रम में आपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा.’ वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकीकी ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है. पिछले साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार पूरे देश से नहीं बल्कि रूस, नाइजीरिया, ईरान, नेपाल, कुवैत, सउदी अरब, सिंगापुर जैसे देशों से भी छात्र हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कई छात्रदिल्ली आ भी चुके हैं. इस बार विद्यार्थियों को मोदी से मिलने का अवसर मिलेगा. इस दौरान मोदी कुछ चुनिंदा बच्चों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सभी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे, लेकिन कुछ चुनिंदा छात्रों से मोदी मुलाकात भी करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा, जिसका लाइव प्रसारण कई सरकारी वेबसाइटों पर किया जाएगा और इसे स्कूलों में भी दिखाया जाएगा. यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटोंपर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को आदेश दिया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संवाद का प्रसारण करें. गौरतलब है कि मोदी ने छात्रों के साथ अपना पहला ऐसा संवाद पिछले साल फरवरी में किया था. तब उन्होंने छात्रों को परीक्षा के अवसाद से लड़ने में सहायक एक किताब ‘एग्जाम वारियर’ रिलीज की थी