ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू और विशाखापत्तनम टी-20 मैचों की तारीख बदली

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी-20 मैच से करेगी जो पहले बेंगलुरु में खेला जाना था. बेंगलुरु अब 27 फरवरी को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा जो पहले विशाखापत्तनम में खेला जाना था. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी को सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी.कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने BCCI से तारीख बदलने की गुजारिश की थी जिसे प्रशासकों की समिति (COA) के सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी ने मान लिया. बेंगलुरु में 24 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का आयोजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की वजह से पुलिस अधिकारियों ने केएससीए को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई. केएससीए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को इसके बारे में लिखा जिसे उन्होंने सीओए के पास भेज दिया. सीओए प्रमुख राय ने कहा, ‘यह एक वास्तविक कारण है, जिससे केएससीए उक्त तिथि (24 फरवरी) को मैच आयोजित नहीं कर सकता था. कार्यवाहक सचिव ने मुझे विशाखापत्तनम टी-20 अंतराष्ट्रीय के साथ तारीखों की अदला-बदली के लिए अनुरोध भेजा था, जिसे मैंने स्वीकृति दे दी है.’ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सप्ताह के दौरे पर दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच वनडे मैच खेलेगी. वनडे मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और नई दिल्ली (13 मार्च) में होंगे.