एक दिसंबर को उद्धव ठाकरे बनेंगे सीएम

मुंबई  :   महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार चार दिन बाद गिर गई. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, आज शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के नेता राज्यपाल से मिलने जा रहे है. तीनों दल के नेता कल ही शपथ ग्रहण का दावा पेश करेंगे. इस बीच राज्यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा सत्र बुलाया है. वहीं, प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देकर सही काम किया. उनके पास बहुमत नहीं था. उन्हें बिना बहुमत के शपथ नहीं लेना चाहिए था.