इकबाल मैदान में जुटे हजारों लोग, इंटरनेट सेवाएं बंद

भोपाल   :      राजधानी में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) और सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में जमीअत उलमा-ए-हिंद के तत्वाधान में जुमे की नमाज अदायगी के बाद हजारों की संख्या में लोग इकबाल मैदान में जुट गए। वह नारे लगा रहे हैं और पोस्टर लिए हुए हैं। विरोध प्रदर्शन पहले इकबाल मैदान में होना था, लेकिन धारा 144 में लागू होने की वजह से जगह बदल कर तरजुमे वाली मस्जिद में सभा की गई। वहीं प्रशासन के निर्देश पर जियो ने अपनी इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी हैं। जुमा की नमाज के बाद बाहर निकले हजारों लोग नारेबाजी करते हुए इकबाल मैदान की तरफ चलने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्वक किया जा रहा है। इधर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शहर के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने एहतियातन हाफ डे कर दिया गया है। वहीं इकबाल मैदान में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।  सीएए के स्थानों पर प्रदर्शन के मद्देनजर मध्य प्रदेश में भी ऐहतियातन राजधानी भोपाल समेत 40 से ज्यादा जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भोपाल में दो महीने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है, इससे 5 या उससे ज्यादा लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकेंगे।धारा-144 दो महीने तक 18 फरवरी 2020 तक लागू रहेगी।