कोरोना का खौफ, सैमसंग, Oppo, वीवो भारत में बंद कर रहीं प्लांट

नई दिल्ली   :    कोरोना वायरस से इस वक्त लगभग पूरी दुनिया प्रभावित है. भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. सैमसंग का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा में है और यहां हर साल करोड़ों स्मार्टफोन्स बनाए जाते हैं.कोरोना वायरस की वजह स्मार्टफोन इंडस्ट्री भी प्रभावित है. साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग नोएडा स्थित अपने सबसे बड़े प्लांट को कुछ दिनों के लिए शट डाउन कर रही है.गौरतलब है कि सैमसंग के इस प्लांट में हर साल 120 मिलियन स्मार्टफोन्स बनाए जाते हैं. कंपनी ने फिलहाल 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए इसे बंद किया है और अपने कर्मचारियों को कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया है.सैमसंग के अलावा भारत में ओप्पो, वीवो और एलजी के भी प्लांट हैं, जिसे कंपनियां कुछ समय के लिए बंद कर रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन का ऐलान किया है और इस दौरान कमर्शियल ऐक्टिविटीज भी बंद रहेंगी.चूंकि ज्यादातर कंपनियों के प्लांट्स उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं, इसलिए वहां भी काम प्रभावित होगा. फिलहाल इन कंपनियों ने 25 मार्च तक के लिए ही शटडाउन किया है, लेकिन जो स्थिति है उसे देखते हुए कंपनी इसे आगे भी बढ़ा सकती हैं.मोबाइल इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस के असर के बारे में बात करें तो इतिहास में पहली बार दुनिया भर में स्मार्टफोन की बिक्री में 38% तक की गिरावट आई है. इतना ही नहीं भारत में मोबाइल पर जीएसटी बढ़ा दिया गया है और ऐसे में अब यहां मोबाइल फोन भी महंगे होने के पूरे आसार हैं.