तेल के उत्पादन में होगी 20 मिलियन बैरल की कटौती

UMESH NIGAM

मुंबई    :     अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दुनिया के तेल उत्पादक देशों का समूह ओपेक प्लस प्रतिदिन उत्पादन में 20 मिलियन बैरल की कटौती करने की योजना पर काम कर रहा है. तेल की गिरती कीमतों और इसकी वजह से पड़ते आर्थिक असर से परेशान अमेरिका के लिए ये बेहद राहत की खबर है.राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ओपेक प्लस तेल उत्पादन में 20 मिलियन बैरल की प्रतिदिन कटौती की योजना पर काम कर रहा है.बता दें कि तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखी गई. इस ऐतिहासिक समझौते के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सौद का शुक्रिया अदा किया. ट्रंप ने इन दोनों नेताओं से फोन पर बातचीत की.बहरहाल, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन में हैं. इसकी वजह से तेल की खपत बेहद कम हो गई है. अमेरिका में एनर्जी मार्केट गोते लगा रहा था, हजारों नौकरियों पर संकट पैदा हो गया था. इसके बाद तेल के उप्तादन में कटौती करने पर सहमति हुई है, ताकि वैश्विक ऊर्जा बाजार में मांग और पूर्ति के बीच संतुलन बरकरार रहे.